Our Projects

product

Logline

कहानियाँ हमें हँसाती हैं, रुलाती हैं, कभी गुस्सा भी दिलाती हैं और कभी जोश दिलाती हैं। ये हमें हमारी वास्तविक जिंदगी से थोड़ा परे ले जाती हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर हमेशा यह लगा है कि मेरी कहानियाँ इस तनाव भरे जीवन में और तनाव पैदा करने वाली न हो बल्कि रिलैक्स करने वाली हो। इसीलिए मैंने कभी वर्ग संघर्ष, नारी सशक्तीकरण, न्याय अन्याय आदि पर कोई ध्यान नहीं दिया है। घटनाएँ हैं, घटती चली जाती हैं, और घटते-घटते कहानी बना जाती हैं। इनके विश्लेषण का काम पूरी तरह आप पर छोड़ा हुआ है। इसीलिए हल्की-फुल्की कहानियाँ जिनसे हम हँसी-खुशी गुजर जायें मेरी प्राथमिकता रही हैं। इनमें भावों का अतिरेक नहीं मिलेगा। कठिन से कठिन घटना का चित्रण हल्के-फुलके रूप में ही है।

Short Synopsis

कहानियाँ हमें हँसाती हैं, रुलाती हैं, कभी गुस्सा भी दिलाती हैं और कभी जोश दिलाती हैं। ये हमें हमारी वास्तविक जिंदगी से थोड़ा परे ले जाती हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर हमेशा यह लगा है कि मेरी कहानियाँ इस तनाव भरे जीवन में और तनाव पैदा करने वाली न हो बल्कि रिलैक्स करने वाली हो। इसीलिए मैंने कभी वर्ग संघर्ष, नारी सशक्तीकरण, न्याय अन्याय आदि पर कोई ध्यान नहीं दिया है। घटनाएँ हैं, घटती चली जाती हैं, और घटते-घटते कहानी बना जाती हैं। इनके विश्लेषण का काम पूरी तरह आप पर छोड़ा हुआ है। इसीलिए हल्की-फुल्की कहानियाँ जिनसे हम हँसी-खुशी गुजर जायें मेरी प्राथमिकता रही हैं। इनमें भावों का अतिरेक नहीं मिलेगा। कठिन से कठिन घटना का चित्रण हल्के-फुलके रूप में ही है।

Author Bio

जन्म- 1955, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में।

शिक्षा- बी0 एससी0 (जीव विज्ञान), एम0एससी0 (वानिकी), एम0ए0 (राजनीति विज्ञान), एलएल0 बी0। वर्ष 1983 में उ0 प्र0 राज्य वन सेवा में सेवा प्रारंभ। बलिया, उन्नाव, पीलीभीत, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, गोण्डा, देहरादून, हल्द्वानी, गाजीपुर, आगरा तथा इलाहाबाद जनपदों में कार्य किया। वर्ष 2016 में भारतीय वन सेवा से सेवा निवृत होकर इलाहाबाद में स्थायी निवास।

रचनायें हिन्दी- जंगल की ओर (व्यंगकथा संग्रह), नौकरशाही (व्यंगकथा संग्रह), मृत्यु के पार (आध्यात्मिक लघु उपन्यास), बड़ी मछली छोटी मछली (व्यंग लघु उपन्यास), परवाज (लघु उपन्यास), (अ)नैतिक (कथा संग्रह), लघु व्यंग कथाएं, रहस्यमय सूक्ष्म कहानियां, सबरंग (कविता संग्रह,)
रचनायें अंग्रेजी- The Ghost Encounters, Thus Works Bureaucracy
संप्रति रिटायर्ड लाइफ का आनन्द।

Comments

Leave a Comment

Comment*

Reviews

Write Your Reviews

(0.0)

comment*

Up to Top