Anjuman Prakashan
Joined - September 2024
पुस्तक के बारें में...
"धूप सर पै उठाए बैठें हैं "यह प्रमोद जैन 'प्रेम' द्वारा लिखित एक गजल संग्रह है।इसमें करीब 105 गजलों को उद्धृत किया गया है।यह गजलें हम सभी के लिए पठनीय है क्योंकि इनमें लेखक ने समाज के हर वर्ग के विविध अनुभवों को अपने लेखन कौशल के आधार से हम सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है।
इसमें उद्धृत रचनाएं सामाजिक,सांस्कृतिक,नैतिक, आध्यात्मिक आदि भावों को अपने में समावेशित किए हुए है। अतः यह हम सभी के लिए पठनीय हैं। हम इसे पढ़े और अपनो तक इसे पढ़ने के लिए प्रेषित करें।ऐसा मेरा भाव है...
मैंने इस पुस्तक को अथ से लेकर अब तक या संपादन आदि के दौरान पूर्ण मनोयोग पूर्वक अध्ययन किया है। अतः आप सभी से भी यही उम्मीद है कि अधिकतर जन समुदाय तक यह कृति पहुंचे और वे सब इससे लाभान्वित हो ऐसी भावना के साथ .....विराम लेता हूं।
इत्यलम...
आपका
साहित्याचार्य
शास्त्री दीपक जैन'ध्रुव'
पुस्तक के बारें में...
"धूप सर पै उठाए बैठें हैं "यह प्रमोद जैन 'प्रेम' द्वारा लिखित एक गजल संग्रह है।इसमें करीब 105 गजलों को उद्धृत किया गया है।यह गजलें हम सभी के लिए पठनीय है क्योंकि इनमें लेखक ने समाज के हर वर्ग के विविध अनुभवों को अपने लेखन कौशल के आधार से हम सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है।
इसमें उद्धृत रचनाएं सामाजिक,सांस्कृतिक,नैतिक, आध्यात्मिक आदि भावों को अपने में समावेशित किए हुए है। अतः यह हम सभी के लिए पठनीय हैं। हम इसे पढ़े और अपनो तक इसे पढ़ने के लिए प्रेषित करें।ऐसा मेरा भाव है...
मैंने इस पुस्तक को अथ से लेकर अब तक या संपादन आदि के दौरान पूर्ण मनोयोग पूर्वक अध्ययन किया है। अतः आप सभी से भी यही उम्मीद है कि अधिकतर जन समुदाय तक यह कृति पहुंचे और वे सब इससे लाभान्वित हो ऐसी भावना के साथ .....विराम लेता हूं।
इत्यलम...
आपका
साहित्याचार्य
शास्त्री दीपक जैन'ध्रुव'
नवीन साहित्स के सृजन की श्रंख्ला में ‘‘श्री प्रमोद जैन ‘प्रेम’ ’’ द्वारा लिखित यह ‘रूपग्राम’ नामक ‘‘गजल संग्रह’’ नवीन पीढ़ी को एक विषेष प्रेरक, व रोचक कृति है, इसमें मानव जीवन के विविध पहलूओं को स्पर्ष करते हुए सामाजिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक रचनाओं का संग्रह है।
लेखक द्वारा रचित रचनाओं का हृदय की गहराई से अध्ययन-मनन करने पर उनमें छुपी मानव-जीवन की अमर कहानी, भावनाओं आदि का परिज्ञान होता है। लेखक द्वारा रचित रचनाओं का हृदय की गहराई से अध्ययन-मनन करने पर उनमें छुपी मानव-जीवन की अमर कहानी, भावनाओं आदि का परिज्ञान होता है।
Get the updates, tips and enhance your experience
Up to Top
Comments